संवाददाता, देवघर. एयरपोर्ट पर फॉग सीजन के दौरान उड़ानें रद्द होने व डायवर्ट होने की संभावना को देखते हुए शनिवार को एयरपोर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया देवघर के डायरेक्टर रणदीप सिंह सैनी ने बैठक की. इस बैठक में एयरलाइंस कंपनी के अधिकारी, एएआइ के विभिन्न विभाग, ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियां, फूड एंड बेवरेज सेवा एजेंसी, एपीएसयू, एटीसी सहित भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियाें ने भाग लिया. बैठक में बताया कि 10 दिसंबर से 10 फरवरी के बीच फॉग का प्रभाव देखने को मिलता है, जिसके कारण उड़ानों में देरी, रद्दीकरण व डायवर्जन की घटनाएं बढ़ जाती हैं.
डायरेक्टर ने कहा कि देवघर एयरपोर्ट पर फॉग के कारण उड़ानों के रद्द होने की संभावना अपेक्षाकृत कम रहती है, लेकिन उत्तर भारत के कई फॉग-प्रभावित एयरपोर्ट के कारण उड़ानों का डायवर्जन हो सकता है. ऐसे समय में यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. हाल ही में उड़ानों की देरी व उड़ानें रद्द की स्थिति से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एएआइ व देवघर एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा पूर्व तैयारी के तहत बैठक व मॉक ड्रिल की गयी, ताकि किसी भी संभावित स्थिति से निपटा जा सके. उन्होंने कहा कि फॉग के दौरान मौसम विभाग को नियमित व समयबद्ध मौसम अपडेट उपलब्ध कराने की सलाह दी गयी. एयरलाइंस कंपनी को फ्लाइट की अपडेट जानकारी यात्रियों को पूर्व में देने का भी निर्देश दिया गया. झारखंड पुलिस द्वारा संचालित एपीएसयू को स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर विशेष रूप से सिटी साइड में ट्रैफिक व भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी. एयरपोर्ट पर कार्यरत फूड एंड बेवरेज सेवा एजेंसी को पर्याप्त स्टॉक बनाये रखने सहित किसी भी स्थिति में मूल्य वृद्धि नहीं करने के निर्देश दिये गये. एयरपोर्ट डायरेक्टर ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर उड़ानों में व्यवधान की स्थिति में शहर के होटल व टैक्सी सेवाएं यात्रियों से अत्यधिक शुल्क न वसूले, इसे सुनिश्चित किया जायेगा.हाइलाइट्स
॰यात्रियों को बेहतर सुविधा देने को लेकर देवघर एयरपोर्ट में हुई बैठक॰एयरपोर्ट डायरेक्टर ने एयरलाइंस कंपनी के अधिकारी के साथ की मंत्रणाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

