संवाददाता, देवघर : बाबा नगरी में होली की तैयारी शुरू हो गयी है. बाबा नगरी की होली हरिहर मिलन के साथ प्रारंभ होती है. बाबा मंदिर इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित के द्वारा जारी तिथि के अनुसार गुरुवार को रात के 11:30 बजे हरिहर मिलन होगा. इसके पहले शाम चार बजे बाबा का पट खोलकर बाबा भोले नाथ को गुलाल अर्पित कर होली की शुरुआत की जायेगी. वहीं राधाकृष्ण मंदिर से भगवान को दोलमंच यानी पालकी पर उठा कर आजाद चौक स्थित दोलमंच पर ले जाया जायेगा. यहां पर नगरवासी भगवान हरि को गुलाल अर्पित करेंगे. इसे लेकर बाबा मंदिर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. दोलमंच का मेंटेनेंस व इसकी रंगाई का आदेश दिया गया है. वहीं फगडोल की साफ-सफाई तथा पूर्णिमा के दिन-रात को होने वाली विशेष पूजा के दौरान भगवान को छप्पन भोग लगाने की परंपरा की भी तैयारी की जा रही है. वहीं इस संबंध में राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी सह मंदिर उपचारक भक्तिनाथ फलहारी ने बताया कि फगडोल पर होलिका की विशेष पूजा के बाद होलिका दहन होते ही भगवान को हरिहर मिलन के लिए मंदिर से लाया जायेगा. यहां पर मिलन होने के बाद राधा-कृष्ण मंदिर में भगवान की विशेष पूजा महंत सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा स्वयं करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है