11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस ने मधुपुर कोर्ट का लिया जायजा

मधुपुर : हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान पहुंचे मधुपुर कोर्ट

मधुपुर. झारखंड उच्च न्यायालय रांची के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान शुक्रवार को मधुपुर व्यवहार न्यायालय पहुंचे. इस दौरान चीफ जस्टिस चौहान ने अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया. वर्तमान में व्यवहार न्यायालय में संचालित न्यायिक दंडाधिकारी के संबंध में जानकारी लिया. वहीं, अनुमंडल अधिवक्ता संघ का प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया. अधिवक्ताओं ने मांग की है कि मधुपुर में दो एडीजे कोर्ट, परिवार न्यायालय, बिजली, साइबर, एससी-एसटी पोक्सो एक्ट आदि कोर्ट का संचालन कराने की व्यवस्था हो. न्यायाधीश ने अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना और उनकी समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया. इससे पूर्व मधुपुर पहुंचने पर अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के पदाधिकारी ने बुके देकर उनका स्वागत किया. मौके पर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश कौशल किशोर झा, उपयुक्त प्रियेश नमन लकड़ा, एसपी सौरभ, वरिष्ठ अधिवक्ता अमर सिंह, बालेश्वर प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर राजीव कुमार, अधिवक्ता श्याम सुंदर भैया, मुरारी प्रसाद सिंह, बीडीओ अजय कुमार, सीडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, सीओ यामुन रविदास दास आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : मधुपुर में एडीजे व कुटुंब न्यायालय के संचालन की मांग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel