मधुपुर. नगर परिषद के अंतर्गत संचालित शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के तत्वावधान में शनिवार को शहर के भेड़वा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डाॅ मार्गरेट व डाॅ मनोज गुप्ता द्वारा हीमोग्लोबिन, बीपी, शुगर, डेंगू आदि की जांच की गयी. चिकित्सकों ने लोगों को उचित परामर्श दी. साथ ही दवा भी दिया गया. वहीं, नगर मिशन प्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि नगर में लगातार स्वास्थ्य व शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में विभिन्न तरह के जांच किया गया. मौके पर सहायक स्वास्थ्यकर्मी विकास कुमार, नीरज कुमार, मो. अली, लखेनदर मंडल, धनेश्वर मंडल, बीणा सिंह समेत सहिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है