मधुपुर. नगर परिषद परिसर में मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नप के सफाई कर्मी, पदाधिकारी व अन्य लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. नप कर्मियों का चिकित्सक डाॅ मारग्रेट ने हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर आदि जांच की गयी. साथ ही दवा भी वितरित किया गया. वहीं, नगर प्रबंधक सुभाष हेंब्रम ने कहा कि नप कर्मियों का बेहतर स्वास्थ्य के समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है. कर्मियों व उनके परिवार के सदस्य बीमारी से दूर रहे और अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा तैयार रहे. मौके पर अनुज राकेश किस्पोट्टा, मिथुन रवानी, संजय सिंह, अशफाक, मनीष राउत, सदानंद राउत, गोलू, औरंगजेब, राजीव कुमार, निधि निगम, नीरज कुमार, मो. शहजाद, लखनदर मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

