37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : मौसम ने ली करवट, आंधी व बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि , आज भी वर्षा की संभावना

देवघर में सोमवार की दोपहर मौसम में अचानक आये बदलाव के बाद तेज आंधी-बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ. कई जगह ओलावृष्टि भी हुई.23 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चली.

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता, देवघर. बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने से सोमवार को संताल परगना सहित देवघर जिला पूरी तरह से आंधी, बारिश व ओलावृष्टि से प्रभावित रहा.दोपहर तक धूप व शाम चार बजे के बाद आयी आंधी व बारिश से मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग के अनुसार देवघर में ढाई घंटे तक करीब 16 एमएम बारिश हुई है और 23 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चली है, जबकि देवघर शहर सहित कई ग्रामीण इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है. आंधी से ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर पेड़-पौधे के गिरने व नुकसान की सूचना विभाग को मिली है. आंधी में पेड़ गिरने से सारठ-पालोजोरी पथ बाधित हो गया. ओलावृष्टि से कई जगहों में सब्जियों की खेती को मामूली नुकसान पहुंचने की संभावना जतायी गयी है. कृषि विभाग से सभी प्रखंडों से ओलावृष्टि से नुकसान की रिपोर्ट मांगी गयी है. शुरुआत में तेज बारिश हुई, उसके बाद रुक-रुककर बारिश होती रही. बारिश से शहर में नालियाें से कचरा बाहर आ गया, जबकि कई इलाके में जल जमाव की स्थिति भी हो गयी. देवघर के बाजार में भी शाम में रौनक घट गयी व कई दुकानें सात बजे ही बंद हो गयी.बारिश, आंधी व ओलावृष्टि से देवघर का न्यूनत्तम तापमान 21 डिग्री व अधिकत्तम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने 15 अप्रैल को भी बारिश व ठंडी हवा चलने की संभवाना जतायी है, जबकि 16 अप्रैल को आसमान में बादल छाये रहने का अनुमान लगाया गया है. *देवघर में ढाई घंटे में 16 एमएम बारिश, 23 किमी प्रति घंटे से चली हवा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel