21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : जिम्नास्ट सूरज कजाकिस्तान रवाना, एरोबिक और स्टेपअप प्रतियोगिता में लेंगे भाग

देवघर के उभरते हुए जिम्नास्ट सूरज केसरी अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का परचम लहरायेंगे. कजाकिस्तान के लिए टीम पांच नवंबर की रात मुंबई एयरपोर्ट से रवाना होगी.

वरीय संवाददाता. देवघर के उभरते जिम्नास्ट सूरज केसरी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का परचम लहरायेंगे. सूरज को कजाकिस्तान में होने वाले एरोबिक और स्टेपअप जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में भारतीय टीम के साथ शामिल किया गया है. वे देवघर जिले के पहले खिलाड़ी हैं, जो इस खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे. सूरज साधारण परिवार से हैं और उसके परिवार की माली हालत बहुत अच्छी नहीं है. आर्थिक समस्या के कारण उनके विदेश जाने पर संकट पैदा हो गया था. लेकिन जैसे ही यह जानकारी सामने आयी.

जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े आगे आये और उन्होंने 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता चेक के रूप में सूरज के भाई को सौंपा. डॉ. खवाड़े ने कहा कि जब तक उनके शरीर में जान है. वे खिलाड़ियों की सहायता और उनके विकास के लिए कार्य करते रहेंगे. उन्होंने सूरज को फोन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश का झंडा ऊंचा करने के संकल्प के साथ खेलें. टीम पांच नवंबर की रात मुंबई एयरपोर्ट से रवाना होगी और सात से 10 नवंबर तक कजाकिस्तान में प्रतिस्पर्धा करेगी. इस अवसर पर डीएसओ संतोष कुमार, सचिव आशीष झा, कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, अजय खवाड़े, विप्लव विश्वास समेत कई खेलप्रेमियों ने सूरज को शुभकामनाएं दी हैं.

हाइलाइट्स

॰देवघर की प्रतिभा को मिली नयी उड़ान, ओलंपिक संघ की सहायता से सूरज कजाकिस्तान रवाना ॰सात से 10 नवंबर तक कजाकिस्तान में होगी प्रतिस्पर्धा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel