21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : देवघर जिला क्रिकेट लीग-2025 का पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन

केकेएन स्टेडियम में सुपर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग-2025 का बुधवार को भव्य उद्घाटन किया. उद्घाटन मैच में डीसीए-रेड ने जय मां अंबे को बेहद रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से शिकस्त दी.

वरीय संवाददाता, देवघर. जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सह पुलिस अधीक्षक सौरभ ने बुधवार को केकेएन स्टेडियम में सुपर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग-2025 का भव्य उद्घाटन किया. उद्घाटन मैच में डीसीए-रेड ने जय मां अंबे को बेहद रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से शिकस्त दी. जय मां अंबे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से साहिल सिंह ने 62 रन (4 चौके, 6 छक्के), वेदांत ने 34 रन, यश कुमार ने नाबाद 29 रन, रौनक ने 24 और बिपिन ने 16 रन जोड़े. डीसीए-रेड के सुनील ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6.4 ओवर में 49 रन देकर छह विकेट झटके, जबकि आनंद प्रकाश को दो विकेट मिले. जवाबी पारी में डीसीए-रेड ने 24.1 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. सिद्धांत ने दमदार 65 (3 चौके, 8 छक्के) और महादेव कुमार ने 53 रन बनाये. सुनील ने 38 और अंशुमन सिंह ने 32, सत्यम ने 24 रन जोड़े. जय मां अंबे के शाहिल शेख ने 6 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट चटकाये. बी-डिवीजन में चटर्जी मैदान जसीडीह पर हुए मुकाबलों में आर्यन क्रिकेट क्लब ने डीसीए-वन को 85 रनों से हराया. मिठू ने बेहतरीन 86 रन बनाये. दूसरे मैच में एमसीए-यार्कर ने डीसीए-पर्पल को 138 रनों से हराया, जहां दीपेश यादव ने शानदार 118 रनों की शतकीय पारी खेली. गेंदबाजी में सम्यक ने चार विकेट, दीपेश ने तीन विकेट लिये. अंपायरिंग की जिम्मेदारी कुमार अभिषेक, खुशहाल शेख, भास्कर और सत्या जगत ने संभाली, जबकि स्कोरिंग तरुण रॉय व अभिषेक भोक्ता ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel