19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार वर्षों में दोगुना हो गया सोने का भाव, जेवर की खरीदारी पर असर

सोने के दामों लगातार इजाफा होने से दुकानदारों का समीकरण बिगड़ रहा है.

देवघर,पिछले चार वर्षों में सोने का भाव चार गुणा बढ़ गया है. वर्ष 2020 में 22 कैरेट सोना 35 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा था, जबकि वर्तमान में 22 कैरेट सोने का भाव 70 हजार रुपये है. हर माह सोने की दर में बढ़ोतरी हो रही है. सोने का भाव बढ़ने से शादी-ब्याह में खरीदारी में भी कमी आ गयी है. दामों में लगातार वृद्धि से ज्वेलरी के बाजार पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. लगातार दामों में इजाफा होने से खरीदारों के लिए चिंता का विषय बन रहा है. ऐसे में ग्राहक कम वजन में हैवी डिजाइन ज्वेलरी पर फोकस कर रहे हैं. सोने के दामों लगातार इजाफा होने से दुकानदारों का समीकरण बिगड़ रहा है. दुकानदारों को कम वजन में हैवी डिजाइन की ज्वेलरी का ऑर्डर देना पड़ रहा है. पूर्व से तैयार ज्यादा वजन की ज्वेलरी की बिक्री नहीं हो रही है. 40 फीसदी तक बिक्री में कमी

राजेंद्र ज्वेलर्स के प्रोपराइटर विजय कुमार ने बताया कि सोने के दाम में तो पिछले चार वर्षों से बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन एक वर्ष में सबसे अधिक दर में बढ़ोतरी हुई है. एक वर्ष में 15 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की बिक्री में तेजी आयी है. दरों में बढ़ोतरी होने से शादी-ब्याह में ग्राहक कम खरीदारी कर रहे हैं, जिन्हें 200 ग्राम के जेवर लेने की जरूरत हैं, वे 150 व 120 ग्राम के जेवर से काम चला रहे हैं. साथ ही कम वजन वाले जेवर खरीद रहे हैं. दर में आयी तेजी से ग्राहक सोने की खरीदारी में कटौती कर रहे हैं. रामनवमी को 22 कैरेट सोने का भाव 69,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 75 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.

सोने का निर्यात हुआ कम, दर में आयी तेजी

सर्राफा बाजार में चर्चा है कि विदेशों से सोने का निर्यात भारत में कम हो गया है. साथ ही विदेशों में सोने पर निवेश भी बढ़ गया है, जिसका प्रभाव भारत के बाजार में पड़ रहा है. निर्यात कम होने से भाव में तेजी आने की बात बतायी जा रही है. इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दर में कटौती की बढ़ती उम्मीदों की वजह से भी सोने के भाव में वृद्धि आने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें