वरीय संवाददाता, देवघर . जिले के मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव निवासी 19 वर्षीय युवती ने रहस्यमय परिस्थिति में विषैला पदार्थ खा लिया, जिसके कारण गुरुवार दोपहर में इलाज के दौरान सदर अस्पताल देवघर में उसकी मौत हो गयी. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर मामले की सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी, जहां मृतका की मां ने किसी पर कोई दोष नहीं बताते हुए एक आवेदन दिया. इसके बाद पुत्री का शव अंतिम संस्कार के लिये बिना पोस्टमार्टम कराते हुए घर ले गयी. अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक मृतका का नाम फूलमणि टुडू है. उसकी मां मखोनी सोरेन ने बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी को दिये आवेदन में कहा है कि सुबह 10 बजे अचानक उसकी पुत्री को उल्टी शुरु हुई और तबीयत काफी जोर से बिगड़ गयी. उसके बाद वे लोग उसे इलाज कराने मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. प्राथमिक उपचार कर वहां के ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने फूलमणि को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दोपहर के वक्त फूलमणि को वे लोग बेहतर इलाज कराने देवघर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे भरती कर इलाज शुरू किया गया. लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

