21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो वर्षीय बच्ची की मौत

थाना क्षेत्र की जीवनाबांध पंचायत के तेंतरिया गांव में मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है.

प्रतिनिधि, पालोजोरी. थाना क्षेत्र की जीवनाबांध पंचायत के तेंतरिया गांव में मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो वर्षीय रितिका कुमारी की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि रितिका घर से निकलकर रोड पर चली गयी थी. मृत बच्ची के पिता किशोर कुमार ने बताया कि रोड पर जाने के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बच्ची के ट्रैक्टर की चपेट में आने के बाद मौके पर आस पास के लोगों की भीड़ लग गयी. इधर घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पालोजोरी थाना प्रभारी सालो हेम्ब्रम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया और पोस्टर्माटम के लिए देवघर भेज दिया. परिजनों के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रैक्टर को लेकर वहां से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ लोगों ने रोकने की भी कोशिश की. लेकिन वह ट्रैक्टर को और तेज गति से भगाने लगा. उनलोगों ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला ट्रेक्टर गांव का ही है, जिसे गांव का ही एक व्यक्ति चला रहा था. बच्ची की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बच्ची अपने माता पिता की एक मात्र संतान थी. बच्ची की मौत से माता चंपा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. समाचार भेजे जाने तक बच्ची के शव का पोस्टर्माटम नहीं हो पाया था. शव को सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है. बुधवार को पोस्टर्माटम होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel