पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के हटिया परिसर में आइडियल स्टूडेंट कमेटी के बैनर तले बुधवार को धूमधाम से प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा अर्चना धूमधाम से की गयी. चार दिवसीय इस गणेश महोत्सव को लेकर पालोजोरी का माहौल भक्ति के रंग में रंगा हुआ है. आइडियल स्टूडेंट कमेटी के द्वारा पालोजोरी में गणेश महोत्सव का यह 26 वां वर्ष का आयोजन है. गणेश महोत्सव को लेकर हटिया परिसर समेत पूरे बाजार क्षेत्र को आकर्षक रूप से सजाया गया है. थर्मोकोल से बना आकर्षक पंडाल जहां श्रद्धालुओं में आकर्षण का केंद्र है. वहीं, पंडाल के अंदर भारतीय सेना के शौर्य का प्रतिक ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर साज-सज्जा की गयी है. बुधवार सुबह आचार्य गंगाधर पंडित के दिशा-निर्देश व मंत्रोच्चारण के बीच भगवान गणेश की पूजा-अर्चना हुई. इसके उपरांत श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद के रूप में मोदक का वितरण किया गया. कमेटी द्वारा बुधवार से तीन दिनों तक गणेश कथा का आयोजन किया गया है. बुधवार को कमेटी के सभी सदस्य गणपति बप्पा का पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में सुख-शांति की कामना की. इसको लेकर कमेटी के सदस्य काफी उत्साहित दिखे. हाइलार्ट्स : पालोजोरी हटिया परिसर, सरसा चांदनी चौक व बगदाहा में गणेश पूजा की धूमधाम पालोजोरी में लगातार 26 वर्षों से हो रहा गणेश महोत्सव का आयोजन पालोजोरी में ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बना पूजा पंडाल, पांच दिनों तक चलेगा आयोजन आकर्षक पंडाल, लाइटिंग व साज सज्जा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

