9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : हस्तशिल्प मेले में उत्पादों की खूब हुई बिक्री, शिल्पकारों को मिली सराहना

देवघर के गोशाला परिसर में लगे सात दिवसीय गांधी शिल्प बाजार का समापन हो गया. मेले में 50 स्टॉल लगे. आयोजकों ने मेले को आयी लोगों की भीड़ और खरीद-बिक्री का सराहा.

संवाददाता, देवघर. गौशाला परिसर में आयोजित सात दिवसीय गांधी शिल्प बाजार हस्तशिल्प मेला का शनिवार को समापन हो गया. भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत विकास आयुक्त कार्यालय (हस्तशिल्प) देवघर के सहयोग से ईश्वर लोक प्रेरणा संस्था की ओर से 21 से 27 दिसंबर तक इस मेले का आयोजन किया गया. समापन समारोह को संबोधित करते हुए संस्था के सचिव विनोद सिंह ने विकास आयुक्त कार्यालय हस्तशिल्प के पदाधिकारियों और दूर-दराज से आये शिल्पकारों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड और शीतलहरी के बावजूद शिल्पकारों ने धैर्यपूर्वक मेले को सफल बनाया. प्रशिक्षण अधिकारी रवि जान रौशन ने कहा कि मेले का उद्देश्य शिल्पकारों को बाजार उपलब्ध कराना और उनके उत्पादों को बढ़ावा देना रहा, जिसमें सफलता मिली. मेले में 50 स्टॉल लगे, जहां मधुबनी व जादोपटिया पेंटिंग, बांस व जूट क्राफ्ट, डोकरा आर्ट, टेराकोटा सहित विविध हस्तशिल्पों की अच्छी खरीद-बिक्री हुई. आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के सदस्य अभिषेक कुमार, शिवम कुमार, किशोर सिन्हा, अनूप राज और आलोक राज, कार्तिक केसरी, देवव्रत राय, गौशाला के सचिव विनोद कोठारी का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel