पालोजोरी. संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को प्रखंड की जीवनाबांध, कचुवासोली व दुधानी पंचायत में ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) का गठन किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर उदय प्रकाश, पार्टी के सारठ पर्यवेक्षक डॉ सिराज अंसारी, पालोजोरी प्रखंड अध्यक्ष शमशेर अंसारी सारठ प्रखंड उपाध्यक्ष गफ्फार अंसारी, मंडल अध्यक्ष उत्तम राय, महमूद अंसारी, प्रखंड महासचिव हेमलाल मरांडी, अब्दुल अंसारी के अलावा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मौलाना अलीमुद्दीन अंसारी उपस्थित रहे. पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर सुचारू रूप से पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं महासचिव समेत कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति की गयी व सभी को प्रमाण पत्र दिया गया. इस अवसर पर जीवनाबाद पंचायत अध्यक्ष के रूप में वासुदेव यादव, उपाध्यक्ष महताब अंसारी, महासचिव शमीम अंसारी के अलावा गुलाम अंसारी, नासिर अंसारी, संजय राय को चुना गया. जबकि कचुआसोली पंचायत अध्यक्ष के रूप में शाहबाज अंसारी, उपाध्यक्ष फिलिप चौड़े, महासचिव टुनटुन यादव के अलावा मिथुन मिर्धा, रंजीत यादव, नेपाल राय, जुगल किशोर रजक, मनोज यादव वहीं दुधनी पंचायत अध्यक्ष के रूप में फिरोज अंसारी, उपाध्यक्ष मजहर अंसारी के अलावा रिलीफ हेंब्रम, नजरुल अंसारी, शकील अंसारी, विकास मरांडी, मनोज पंडित, आरिफ अंसारी आदि को प्रमाण पत्र दिया गया. वहीं, प्रोफेसर उदय प्रकाश व डॉ सिराज अंसारी ने बताया कि पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए पंचायत स्तर पर कमेटी का गठन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

