पालोजोरी. सांसद खेल महोत्सव – 2025 के तहत प्रखंड के एवरग्रीन मैदान स्टेडियम में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. इसमें प्रखंड क्षेत्र के कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता का फाइनल मैच भुरकुंडी व धावा के बीच खेला गया. प्रतियोगिता में दोनों ही टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. इस दौरान दोनों ही टीम एक दूसरे के खिलाफ गोल करने में नाकाम रही. मैच का फैसला पेनल्टी शूट-आउट से हुआ, जिसमें भुरकुंडी की टीम ने धावा की टीम को तीन के मुकाबले चार गोल से पराजित कर नमो टूर्नामेंट को अपने नाम किया. वहीं, टूर्नामेंट का सेमिफाइनल मैच भुरकुंडी व पालोजोरी एवं सिमलगढ़ा व धावा के बीच खेला गया था. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर भुरकुंडी की टीम प्रखंड स्तरीय नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की विजाते बनी. टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व कृषि मंत्री सह पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इसके अलावा विजेता व उपविजेता टीम को जर्सी भी दिया गया. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हर क्षेत्र विकास कर रहा है. इसी कड़ी में खेलों का भी विकास करने की योजना के तहत इस तरह का आयोजन कराया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रतिभा को एक बेहतर मंच प्रदान किया जा रहा है. प्रखंड स्तर पर विजयी टीम लोक सभा स्तर पर प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. साथ ही जो टीम लोकसभा स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करेगी वह प्रमंडल व राज्यस्तर पर खेलेगी. मौके पर पंकज भदोरिया, जयदेव हेम्ब्रम, जयलाल मरांडी, रामेश्वर हेंब्रम, प्रदीप मरांडी, गणेश मुर्मू, अजीत टुडू, दीपक टुडू, समीर मरांडी, सूरज सोरेन, हरीश टुडू, राजकुमार मुर्मू, बसंत मुर्मू, राकेश सोरेन के अलावे प्रखंड अध्यक्ष पिंटू हालदार, करमाटांड़ मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मंडल, विक्की भगत, सुनील दास, गोरा दास, राहुल भगत, संतोष साह, आशीष रूज, गुलशन कुमार, विपुल सिंह, विपिन राय, मनोरंजन महतो, रोशन साह, सुशील साधु आदि मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स : सांसद खेल महोत्सवः पालोजोरी के एवरग्रीन मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पेनल्टी शूट-आउट से हुआ मैच का फैसला मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद पूर्व विधायक ने विजेता व उपविजेता को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

