29.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मध्याह्न भोजन खाने के बाद होने लगा उल्टी-पेट दर्द , 42 बच्चे अस्पताल में भर्ती

राज्यकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय जमुनियाटांड़ में मध्याह्न भोजन करने के बाद 42 बच्चे बीमार पड़ गये. बच्चों को उल्टी व पेट दर्द होने लगे.

वरीय संवाददाता, देवघर : मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत राज्यकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय जमुनियाटांड़ में मध्याह्न भोजन करने के बाद 42 बच्चे बीमार पड़ गये. बच्चों को उल्टी व पेट दर्द होना लगा. इनमें से शिवानी कुमारी, निशा कुमारी व निरंजन कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जानकारी मिलते ही प्रखंड के पदाधिकारियों ने बच्चों को इलाज के लिए परिजनों के साथ एंबुलेंस से पहले मोहनपुर सीएचसी, फिर बाद में देवघर सदर अस्पताल भेजवाया. देवघर सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ अम्बरीष ठाकुर ने सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच की और फिर इंजेक्शन और ओआरएस का घोल पिला कर अस्पताल में भर्ती कर दिया. डॉ अंबरीश ठाकुर ने बताया कि कुल 42 बच्चे आये हैं, वो पूरी तरह से स्टैबल हैं. देखभाल के लिए बच्चों को एडमिट कर स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. बच्चों को अस्पताल भेजने वालों में ग्रामीण श्रीकांत यादव, पुरूषोतम यादव, मुखिया प्रतिनिधि लखीराम सोरेन सहित कई अन्य ने अहम भूमिका निभायी.

बच्चियों ने की भोजन में छिपकली गिरने की शिकायत

इलाज के दौरान दो स्कूली बच्चियों ने बताया कि स्कूल में दाल, चावल और आलू पटल की सब्जी बनी थी. सभी लोग वही खाना खाये थे. सातवीं कक्षा की एक छात्रा ने बताया कि खाने में मरी हुई छिपकली पायी गयी थी, जिसे रसोईया ने बाहर निकाल कर फेंका था. जानकारी के अनुसार, स्कूल से छुट्टी होने के बाद सभी घर जा रहे थे. उसी क्रम में दस्त और उल्टी होने लगी.

ये सभी बच्चे हुए बीमार

आठवीं क्लास की साधना भारती व आरती कुमारी, छठी की शिवानी कुमारी, करिश्मा कुमारी, शिवानी कुमारी व बबीता कुमारी, तीसरी की डोली कुमारी, पांचवीं क्लास का कुंदन कुमार व सातवीं के निरंजन कुमार, चौथी क्लास की सोनम कुमारी, दूसरी क्लास की छोटी कुमारी के अलावा ललन कुमार, मनीषा कुमारी, हराधन कुमार, कंचनी कुमारी, अंशु प्रिया, कीर्ति कुमारी, मनीष कुमार, विंदु कुमारी, गायत्री शरण, निशो सोरेन, गुलाब सोरेन, सलोनी सोरेन, श्रीमती सोरेन, मनीष यादव, लक्ष्मी कुमारी, रिया कुमारी, नेहा प्रिया, ऋषभ कुमार, करिश्मा कुमारी, प्रिया कुमारी, रौशनी कुमारी, खुशबू कुमारी, काजल कुमारी, अंजनी कुमारी, प्रीति कुमारी, शबनम कुमारी दशरथ कुमार, विकासकुमार, सरवन कुमार, नितेश कुमार के नाम शामिल हैं.

कोट

रोज की तरह आज भी मध्याह्न भोजन बना था. 143 बच्चों ने 10.30 बजे ही भोजन कर लिया था, फिर 11.30 बजे तक स्कूल में ही ड्राइंग क्लास में शामिल रहे. 12 बजे छुट्टी होने के बाद जब गेट बंद हो रहा था, तब दो बच्चे वापस लौटे व पेट में दर्द की शिकायत कर रहे थे. फिर पास के स्वास्थ्य केंद्र में उनका इलाज कराया गया. फिर सभी चले गये.

– देवकांत मंडल, प्रधानाध्यापक

चिकित्सकों से बच्चों के इलाज के संदर्भ में बात हुई है. सभी बच्चे स्टैबल हैं. गर्मी व घबराहट के कारण बच्चों व परिजनों में खौफ हो गया था. फिलहाल सभी स्वस्थ हैं. बावजूद पूरे मामले की जांच कर जरूरी निर्देश दिये जायेंगे.

– बिनोद कुमार, डीइओ, देवघर

मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के जमुनियाटांड़ हाइस्कूल का मामलामध्याह्न भोजन खाने के बाद होने लगा उल्टी-पेट दर्द , 42 बच्चे अस्पताल में भर्ती

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel