21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : देवघर में सिर्फ शिवलोक परिसर में होगी पटाखों की बिक्री, उल्लंघन करने पर कार्रवाई

अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार ने दीपावली व छठ पूजा को देखते हुए पटाखा बिक्री को लेकर विशेष व्यवस्था की घोषणा की है, जिसमें शहर के शिवलोक परिसर में ही बिक्री होगी.

वरीय संवाददाता. देवघर अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार ने दीपावली व छठ पूजा को देखते हुए पटाखा बिक्री को लेकर विशेष व्यवस्था की घोषणा की है. सुरक्षा कारणों से शहर में सभी स्थायी और अस्थायी पटाखा दुकानों को 17 से 20 अक्तूबर 2025 तक सिर्फ शिवलोक परिसर में बिक्री की अनुमति दी गयी है. भीड़भाड़ वाले शहरी क्षेत्रों में किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए तय नियमों के तहत ही व्यापारियों को पटाखा बेचने की इजाजत होगी. गौरतलब हो कि उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर ही अनुमंडल पदाधिकारी ने यह पहल की है.

व्यवसायियों को अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य

सभी व्यवसायियों के लिए अनुमति-पत्र (अनुज्ञप्ति ) लेना अनिवार्य है और अनुमति मिलने के बाद ही पटाखा बिक्री की जा सकेगी. आतिशबाजी को अज्वलनशील सामग्री से बने सुरक्षित शेड में रखा जायेगा और दुकानों के बीच कम से कम तीन मीटर और संरक्षित स्थलों से पांच मीटर की दूरी पर रखना होगा. अस्थायी दुकानें एक-दूसरे के आमने-सामने नहीं लगेंगी. दुकानों में खुली बिजली की बत्तियां, लैंप या गैस लैंप का प्रयोग वर्जित रहेगा. बिजली का प्रयोग केवल दीवार या छत पर स्थायी रूप से लगे प्रकाश माध्यम के जरिये होगा, साथ ही एक पंक्ति की सभी दुकानों के लिए मास्टर स्विच अनिवार्य होगा, जिसमें फ्यूज या सर्किट ब्रेकर लगा हो. किसी भी दुकान के 50 मीटर के अंदर आतिशबाजी का प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा. प्रत्येक दुकान में आपात स्थिति के लिए पानी व बालू की बाल्टी और अग्निशमन यंत्र होना जरूरी है. सभी अनुज्ञप्तिधारी द विस्फोटक अधीनियम का पालन करेंगे.

सड़कों पर व आम रास्तों पर नहीं बिकेंगे पटाखे

सड़क या आम रास्तों पर पटाखों की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित है और उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. आदेश किसी भी समय रद्द किया जा सकता है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमों के उल्लंघन पर कठोर कदम उठाये जायेंगे, साथ ही सभी पटाखा विक्रेताओं को सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने की अपील की गयी है.

॰शहरी क्षेत्रों में आमजन की भीड़ के साथ न हो अप्रिय घटना, बचाव के लिए प्रशासन ने उठाया कदम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel