23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर के जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगने से दहशत, चार घंटे बाद पाया गया काबू

देवघर के जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगने से दहशत फैल गयी. चार घंटे बाद स्थिति सामान्य हुई. तेज हवा के कारण बिजली के तार के आपस में सटने से आग लगी थी. संथालडीह और बदलाडीह गांव को कुछ देर के लिए खाली कराया गया था.

देवघर/जसीडीह-जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया के पास स्थित बदलाडीह गांव से सटे इलाके में झाड़ियों में मंगलवार को भयानक आग लग गयी. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था. खतरे को भांपते हुए पास के गांव को खाली करवाया गया. मंगलवार को करीब दो बजे इलाके से गुजर रहे तार तेज हवा के कारण आपस में सट गये. इससे स्पार्क हुआ और चिंगारी से झाड़ियों में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने इतना भयावह रूप धारण किया कि पास स्थिति तेल कंपनी के डिपो से करीब 500 मीटर दूर स्थित पार्किंग एरिया में रखी एचडीपी पाइप व फाइबर तार अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद बड़े इलाके में धुआं फैल गया. देवघर तक इसे देखा जा सकता था.

चार घंटे बाद पाया गया आग पर काबू


घटना के बाद डिपो के कर्मी और अग्निशमन विभाग सक्रिय हुए. करीब चार घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इससे वहां बड़ी अनहोनी टल गयी. पूरी तरह से आग को बुझाने में करीब चार घंटे लग गये. इससे पहले भीषण आग की वजह से संथालडीह व बदलाडीह गांव को खाली कराया गया. कोकरीबांक मुखिया सरस्वती मुर्मू का बैठकखाना जल गया, जिसमें रखी एक साइकिल सहित चावल, गेहूं व अन्य सामान भी जल गये. वहीं रामसोल सोरेन का एस्बेस्टस का कमरा सहित आंगन में रखा पुआल और कुछ नगद रुपये, धान व कपड़ा आदि जल गये.

तीन दमकल की गाड़ियां पहुंचीं


सूचना मिलते ही देवघर से अग्निशमन विभाग के दो दमकल व एम्स परिसर के एक दमकल के साथ कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. आग बुझाने में जुट गये. डिपो के कर्मियों ने भी सेफ्टी के सारे फीचर ऑन कर दिये. अग्निशमन विभाग सहित डिपो के कर्मियों ने कड़ी मेहनत कर शाम 6:10 बजे आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया. इस दौरान एसडीओ रवि कुमार सहित एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, बीडीओ देवानंद राम, सीओ अनिल कुमार के अलावा जसीडीह थाने सहित देवीपुर, नगर, कुंडा व यातायात थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर विधि व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग किया.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग


एसडीओ रवि कुमार ने बताया कि तेज हवा के कारण तार में शॉर्ट सर्किट से आग लगी. अग्निशमन विभाग व डिपो के कर्मियों की टीम ने संयुक्त प्रयास कर आग पर काबू पाया. एक व्यक्ति के घर व एक के आंगन में रखे धान के जलने की सूचना है. हालांकि इस दौरान बड़ी घटना टल गयी. खतरे की आशंका पर बगल के गांव से लोगों को दूर हटवाया गया. किसी बड़े जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. पूरी तरह से हालात पर काबू पा लिया गया है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Donald Trump: दो सौ साल पुराने एलियन एनिमीज एक्ट 1798 से चर्चा में डोनाल्ड ट्रंप

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel