देवघर.
झारखंड सरकार की ओर से सरकारी अस्पतालों में आग से बचाव करने को लेकर व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. इसके तहत स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, रांची, की ओर से देवघर सदर अस्पताल में आधुनिक फायर फाइटिंग सिस्टम लगाये जा रहे हैं. करीब 1.20 करोड़ रुपये की लागत से सदर अस्पताल में जमशेदपुर की क्रेशन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को फायर फाइटर सिस्टम लगाने का टेंडर दिया गया था, जिसे 25 मार्च 2023 से 11 महीने का करार किया गया था. 25 फरवरी 2024 को करार की अवधि समाप्त हो गयी है, इसके बावजूद अबतक सदर अस्पताल फायर फाइटिंग सिस्टम को चालू नहीं किया गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की ओर से कंपनी को जल्द से जल्द काम पूरा को लेकर नोटिस देने की प्रक्रिया की जा रही है.पंप और बिजली का काम बाकी
कंपनी की ओर से सदर अस्पताल में फायर फाइटिंग सिस्टम लगाने के लिए बिल्डिंग में पानी के पाइपलाइन, अलार्मिंग का काम पूरा कर लिया गया है. इसके बाद अब भी पंप हाउस में मोटर लगाने का काम किया जा रहा है. इसके बाद बिजली का काम किया जायेगा. साथ ही प्वाइंट को जोड़ा जायेगा. वहीं विभाग की ओर से अस्पताल के बिल्डिंग के ऊपर भी एक टंकी बनाने की बात कही जा रही है.कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा
पंप का काम चल रहा है. बिजली कनेक्शन के लिए शुक्रवार को सिविल सर्जन को पत्र दिया जायेगा. विभाग से बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाये. 10 दिनों के अंदर चालू कर दिया जायेगा.सोनू सिंह, कंपनी के प्रोजेकट मैनेजर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है