सारवां. थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदाजोरी गांव के किसान अशोक सिंह के घर में अचानक आग लगने के कारण घर में रखें लाखों का सामान जलकर राख हो गया. घटना बुधवार के शाम के करीब की है. जब अचानक घर से आग की तेज लपटें उठने लगी और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपने कब्जे में ले लिया. हो-हल्ला होने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. साथ ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. तब तक घर में रखा कपड़ा, अनाज, फ्रिज, टेबल कुर्सी आदि जलकर राख हो गया. पीड़ित किसान की मानें तो आग लगने से एक लाख 35 हजार का सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित गृहस्वामी के परिजन पिंटू सिंह ने बताया अगलगी से लाखाें का नुकसान हुआ है. हालांकि अगलगी के कारण का पता नहीं चल सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

