प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह थाना क्षेत्र के कोयरीडीह गांव में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट व छिनतई की घटना हुई है. घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने थाना में अलग-अलग आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में प्रथम पक्ष से पीड़ित प्रदीप सिंह ने कहा है कि वह अपने टैम्पो में सवारी लेकर जा रहा था. इसी क्रम में गांव के राज कुमार सिंह, नुनमणि सिंह, जयनारायण सिंह, दुर्गा सिंह, प्रमोद सिंह, लक्ष्मण सिंह ने मिलकर अपना जमीन की मापी करवा रहा था. सभी ने रास्ते पर पीड़ित को रोका और गाली-गलौज करने लगा. इसका विरोध पीड़ित के करने पर सभी आरोपियों ने रड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद उसके पैकेट से 700 रुपये छीन लिये. वहीं दूसरे पक्ष के राजकुमार सिंह ने कहा है कि वह अपने परिवार के सदस्य जयनारायण सिंह, दुर्गानंद सिंह, प्रमोद सिंह, नुनुमणि सिंह, लक्ष्मी देवी आपस में अपनी जमीन की नापी अमीन से करवा रहे थे. इसी क्रम में गांव के प्रदीप सिंह, उज्जवल सिंह, उत्तम कुमार सिंह, कृष्णा सिंह, बादल सिंह ने मिलकर हथियार लेकर आये और गाली-गलौज करने लगे. इसका विरोध पीड़ित ने किया, तो सभी आरोपियों ने उसके भतीजा दुर्गानंद सिंह पर हमला कर घायल कर दिया, जिसे बचाने लक्ष्मी देवी आयी तो आरोपी ने उसे गिरा दिया और उसके गले से चांदी की चेन छीन ली. हो हल्ला करने पर आसपास के लोगों को आता देख सभी आरोपी जान मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये. घटना को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है