12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चितरा के चार पैक्सों में खुला धान अधिप्राप्ति केंद्र

किसानों को समय पर मिलेगा धान का समर्थन मूल्य : चुन्ना सिंह

चितरा. कोलियरी प्रक्षेत्र के बड़बाद, ठाढ़ी, बड़जोड़ी और खागा पैक्स में सोमवार को सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विधायक चुन्ना सिंह ने संबंधित पैक्सों में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया. मौके पर विधायक ने कहा कि किसानों को सम्मानजनक समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 2450 रुपए दिया जायेगा. वह भी फसल बिक्री के 48 घंटे के अंदर कृषकों के बैंक खातों में धान की राशि का भुगतान हो जायेगा. उन्होंने कहा कि किसानों को धान बेचने के लिए व्यापारियों के यहां चक्कर लगाना पड़ता था. वहीं, विधायक ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्र छात्राओं के कॉपी व कलम भी वितरण किया. इस अवसर पर बड़बाद पैक्स में बीटीएम शशांक शेखर, पैक्स अध्यक्ष महेंद्र महतो, हाजी एकरामुल अंसारी, सचिदानंद सिंह चौधरी, ठाढी पैक्स में अध्यक्ष याकूब अंसारी, ताजमुल अंसारी, वसीम अंसारी, शोएब अंसारी, केला मियां, उपस्थित रहे. जबकि बरजोरी पैक्स में प्रखंड कृषि पदाधिकारी रौशनी ऋतु मुर्मू, प्रभारी बीटीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह, जिप सदस्य मिसिल हांसदा, मुखिया गोलक बिहारी यादव, पूर्व मुखिया देवेंद्र मुर्मू, जतन महतो, पैक्स अध्यक्ष बोदी महतो, युधिष्ठिर सिंह यादव, जितेंद्र महतो, भूदेव चंद्र महतो, अवध बिहारी चौधरी, पुरन सिंह एवं खागा पैक्स में बीपीआरओ सुभाष राय, मंजीत कुमार राय, गोपाल राय, दीपक राय, पैक्स अध्यक्ष रास बिहारी राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel