7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : अलविदा जुमे की नमाज में मांगी मधुपुर के लिए अमन चैन की दुआ

रमजान अल मुबारक माह के आखिरी जुमे की नमाज शुक्रवार को अकीदत के साथ अदा की गयी. मंत्री हफीजुल ने भी थाना रोड स्थित बड़ी मस्जिद के बाहर नमाज अता की.

मधुपुर. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रमजान अल मुबारक माह के आखिरी जुमे की नमाज शुक्रवार को अकीदत के साथ अदा की गयी. इस दौरान बच्चे, युवा व बुजुर्ग सभी अकीदतमंदों ने मस्जिदों में नमाज अदा कर अपने गुनाहों की मगफिरत की दुआ मांगी. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने भी मधुपुर के थाना रोड स्थित पीर साहब की बड़ी मस्जिद के बाहर सामूहिक रूप से अलविदा जुमे की नमाज अदा की. उन्होंने अपने क्षेत्र, राज्य व देश की खुशहाली, तरक्की,अमन चैन, शांति की दुआ की. अलविदा को ले युवाओं समेत बच्चों व वृद्धों में काफी उत्साह दिखा. थाना रोड स्थित पीर साहब की बड़ी मस्जिद मस्जिद, बाजार मोहल्ला बड़ी मस्जिद, नबी बख्श रोड स्थित ईदगाह मस्जिद, पनाहकोला मोहल्ला स्थित मस्जिद, चांदमारी मोहल्ला स्थित मक्का मस्जिद, खलासी मोहल्ला स्थित मस्जिद, सपहा मोहल्ला स्थित मस्जिद, पटवाबाद स्थित मस्जिद, लालगढ़ मोहल्ला स्थित मस्जिद, पथरचपटी मोहल्ला स्थित मस्जिद, केलाबागान मोहल्ला स्थित मस्जिद, कमर मंजिल रोड स्थित मस्जिद, कालेज रोड स्थित मोहम्मदी मस्जिद, बावन बीघा मस्जिद, आमतल्ला भेड़वा मस्जिद में हजारों मुसलमानों ने नमाज अदा किया. सभी मस्जिद में पानी व सफाई की खास व्यवस्था की गयी थी. पीर साहब की बड़ी मस्जिद में नमाजियों की अधिक भीड़ हो जाने से सैकड़ों मुसलमानों ने सड़कों पर नमाज अता करना पड़ा. कई लोग शहर की दूसरी मस्जिदों में जाकर नमाज-ए-जुम्मा किया. मस्जिदों के खतीब व इमामों ने रमजान के लिए अलविदाईया खुतबा पढ़ा. इधर जुमा की नमाज से पहले संबंधित मस्जिदों के इमामों ने तकरीर की. इसमें जकात व फितरा अदायगी पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि आर्थिक रूप से संपन्न हर बालिग मर्द व औरत पर रमजान के फर्ज रोजा की तरह जकात देना फर्ज है. नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के काफी पुख्ता इंतजाम किये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel