संवाददाता, देवघर. राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सारवां प्रखंड अंतर्गत उत्कर्मित उच्च विद्यालय पहरिया में तंबाकू निषेध पर कार्यशाला आयोजित की गयी, जिसमें जिला परामर्शी अभिमन्यु कुमार दांगी ने छात्रों को तंबाकू के दुष्प्रभावों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि तंबाकू सेवन से कैंसर, अस्थमा, लकवा व श्वास संबंधी कई गंभीर बीमारियां होती हैं, साथ ही इसके आर्थिक व सामाजिक नुकसान पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. कार्यक्रम में वर्ष 2019 के युवा तंबाकू सर्वे के आंकड़े साझा करते हुए बताया कि झारखंड में प्रतिदिन लगभग 146 बच्चे पहली बार तंबाकू का सेवन शुरू कर रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक है. ऐसे में युवाओं को इस लत से दूर रखना समय की मांग है. मौके पर सदर अस्पताल स्थित दंत विभाग के तंबाकू मुक्ति केंद्र की जानकारी दी गयी, जहां इच्छुक लोगों को निःशुल्क परामर्श व उपचार उपलब्ध है, साथ ही संशोधित तंबाकू नियंत्रण अधिनियम की जानकारी देते हुए स्कूल परिसर को तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान बनाने हेतु साइनबोर्ड भी लगाये गये. छात्रों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. अंत में सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अन्य उपस्थित लोगों को तंबाकू सेवन न करने की शपथ दिलायी गयी और सहायता हेतु राष्ट्रीय तंबाकू सहायता नंबर 1800-11-2356 की जानकारी प्रदान की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

