सारवां. प्रखंड क्षेत्र की रक्ति पंचायत अंतर्गत तरहडीह भदियारा काली मंदिर में मंगलवार को पूजा समिति की ओर से धूमधाम से वार्षिक गंवाली पूजा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पुरोहित गोविंद झा, यजमान हेमलाल यादव, नरेश यादव की ओर से मां काली की तांत्रिक विधि-विधान के साथ पूजा संपन्न करायी गयी. इसके पहले हजारों की संख्या में महिलाओं द्वारा मां की शृंगार कर परिवार की मंगलकामना की गयी. कार्यक्रम में सोनारायठाढ़ी, मोहनपुर, सारवां तीन प्रखंडों के भदियारा, तुरूकडीहा, देवनाथडीह, बाबूडीह, बगझोंपा, खेरखुटी, मठटिकुर, उपरठाढ़ी, उपर जमनी, शहरपुरा, हेठठाढ़ी, टूहियो समेत तेरहडीह गांव के श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं, समिति की ओर से अध्यक्ष रामदेव यादव, नरेश यादव, भागवत मंडल की देखरेख में प्रसाद का वितरण किया गया. वहीं, भुरकुंडा व बसवरिया काली मंदिरों में भी गंवाली पूजा का आयोजन कर गांव व परिवार की खुशहाली की कामना की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है