मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय सभागार में समारोह पूर्वक झारखंड के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रखंड कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान प्रखंड प्रमुख जुलेखा बीबी व प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू की ओर से प्रधान सहायक ब्रजेश कुमार, मिथलेश कुमार, पंचायत सचिव बबिता राय, नाग्रेंद्र दास, भुवनेश्वर कुमार, जैनूल अंसारी, राजेश कुमार रोजगार सेवक प्रवीण सिंह, अमित सिंह, साजिद अंसारी, केवल प्रसाद मनरेगा मजदूर फुलमनी देवी, बहादूर यादव, बालेश्वर तिवारी, मो नसीम समेत अन्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. उपस्थित कर्मियों समेत पंचायत प्रतिनिधियों को झारखंड की उन्नति और विकास के लिए शपथ दिलायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

