मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र की पंदनिया पंचायत भवन में इब्तिदा नेटवर्क, सहयोगिनी के सौजन्य से स्वयंसेवी संस्था आश्रय ने साइबर क्राइम को लेकर पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में संस्था की दीपा देवी ने मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव को पौधा में पानी देकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में दीपा देवी ने साइबर क्राइम से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया. बताया गया कि आज बच्चा से लेकर बुजुर्ग, लड़की से लेकर महिला तक सभी के हाथों में मोबाइल है और मोबाइल अच्छा भी है और खराब भी है. हम सब को आये दिन अखबारों में पढ़ने को मिलता है कि फेसबुक से लड़का और लड़की की दोस्ती होती है और मोबाइल से बात कर भागकर शादी कर लेते हैं. इसीलिये आप सभी अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखें, अगर मोबाइल देते हैं तो उसपर ध्यान दें ताकि बच्चे को मोबाइल से बचा कर रखा जा सके. वहीं, मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव ने उपस्थित लोगों को साइबर क्राइम से बचाव को लेकर विस्तृत जानकारी दी. मौके पर वार्ड सदस्य राजू देवी, सवोदी सोरेन, प्रियंका देवी, भारती कुमारी, आदर्श कुमार यादव, मुजम्मिल हुसैन आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : साइबर जागरुकता को लेकर पंचायत स्तरीय बैठक आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

