20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : निबंध व प्रश्नोत्तरी में जिले भर के छात्रों ने दिखायी प्रतिभा, सत्यम यादव व सोनम कुमारी प्रथम

विद्यार्थियों की रचनात्मकता व बौद्धिक क्षमता को निखारने के लिए डायट, जसीडीह में जिला स्तरीय निबंध व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पहले चरण में प्रखंड स्तर पर संपन्न होने के बाद चयनित छात्रों का कक्षा 6-8 व 9-12 के दो वर्गों में मुकाबला हुआ.

वरीय संवाददाता, देवघर : विद्यार्थियों की रचनात्मकता व बौद्धिक क्षमता को निखारने के लिए डायट, जसीडीह में जिला स्तरीय निबंध व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पहले चरण में प्रखंड स्तर पर संपन्न होने के बाद चयनित छात्रों का कक्षा 6-8 व 9-12 के दो वर्गों में मुकाबला हुआ. कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले भर से आये छात्रों ने उत्साह दिखाया. विजेताओं को मोमेंटो, डिक्शनरी व प्रमाण-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया. वहीं सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया. मौके पर रीना कुमारी, अनुभूति, सबिता यादव, अभिषेक, विजय शंकर, पूजा सिंह, बिंदु कुमारी, रंजीत सिंह, सुलेखा बिस्वास व दिवाकर थे. किरण कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया. निबंध प्रतियोगिता वर्ग प्रथम द्वितीय तृतीय कक्षा 6-8 सत्यम यादव अभिषेक यादव महेश्वरी सिंह कक्षा 9-12 सोनम कुमारी अंशु कुमारी साक्षी प्रिया प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कक्षा 6-8 अवनीत कुमार सत्यम कुमार अर्चना कुमारी कक्षा 9-12 शिवानी व साक्षी मुमताज खातून प्रशांत शर्मा ———————— हाइलाइट्स निबंध व प्रश्नोत्तरी में आर मित्रा स्कूल व मातृ मंदिर के छात्र-छात्राओं का दबदबा डायट जसीडीह में प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को मोमेंटो-डिक्शनरी से किया सम्मानित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel