प्रतिनिधि, मोहनपुर. देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा बाजार में बुधवार को तेज रफ्तार एस्कोर्ट पुलिस वाहन की टक्कर से दो अलग-अलग बाइक सवार घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि देवघर से दुमका की ओर जा रहे पुलिस वाहन ने पहले घोरमारा निवासी विमल कुमार को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद बंधु कुरूमटांड निवासी टिकेश्वर यादव भी उसी वाहन की चपेट में आकर घायल हो गये. दोनों के सिर, हाथ और पैर में चोटें आयीं हैं. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गये. घायल की हालत देखकर ग्रामीणों ने आक्रोश प्रकट करते हुए पुलिस वाहन को रोक लिया. बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने की व्यवस्था की और उनका उपचार कराया. प्रशासन की पहल के बाद जब दोनों घायलों की स्थिति सामान्य बतायी गयी तो ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को छोड़ दिया. वहीं इस घटना से जुड़े एक वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने की बात भी सामने आ रही है, जिसे किसी ने घटना के दौरान मोबाइल में कैद कर लिया था. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

