15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : इसीएल प्रबंधन ने अधिकारियों के लिए लैपटॉप–मोबाइल खरीद पर लगायी रोक

इसीएल ने बड़ा कदम उठाते हुए अधिकारियों के लिए लैपटॉप और मोबाइल खरीद पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. इसके पीछे इसीएल की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की बात कही जा रही है.

प्रतिनिधि, चितरा . इसीएल ने बड़ा कदम उठाते हुए अधिकारियों के लिए लैपटॉप और मोबाइल खरीद पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. इसका कारण बताया जा रहा है कि इसीएल की आर्थिक स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही है. इस संबंध में कंपनी के सचिव ने छह दिसंबर को जारी आदेश में सभी विभागों को निर्देश दिया है कि किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक खरीद अगले आदेश तक प्रतिबंधित रखी जाये. गौतलब है कि कोलियरी के आर्थिक संकट से गुजरने की चर्चा जोरों पर है और कर्मचारियों के वेतन भुगतान में भी विलंब हो रहा है. कई क्षेत्रों में वेतन न मिलने से कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ने लगी है और आंदोलन की चेतावनी भी दी जा रही है. इसीएल प्रबंधन ने 31.10.2025 को जारी पत्र में स्वीकार किया था कि वित्तीय वर्ष 2025–26 की पहली छमाही में कंपनी के भौतिक और वित्तीय प्रदर्शन में गिरावट आया है. इसलिए खर्चों पर नियंत्रण आवश्यक है. इससे पहले 26 नवंबर को एम्पावर्ड कमेटी की बैठक में अनावश्यक खर्चों पर तुरंत रोक लगाने की सिफारिश की गयी थी. आने वाले दिनों में एसपी माइंस एरिया सहित इसीएल में कई और खर्चों पर भी कटौती की बात कही जा रही है, साथ ही कोलियरी में संचालित किराये के वाहनों की भी आवश्यकता के अनुरूप समीक्षा की जायेगी. इस संबंध में कोलियरी के अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी ने बताया है कि इसका असर कोलियरी में कार्यरत अधिकारियों पर पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel