वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे बी-डिवीजन क्रिकेट लीग 2025-26 के तहत बुधवार को केकेएन स्टेडियम देवघर व चटर्जी क्रिकेट ग्राउंड जसीडीह में खेले गये चार मुकाबले रोमांचक रहे. केकेएन स्टेडियम के पहले मैच में डीसीए ऑरेंज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 15.5 ओवर में 91 रन बनाये. कृष्णा राज ने 27 व अर्णव शेखर ने 19 रन जोड़े. डीसीए-टू की ओर से आयुष कुमार व आरुष तिवारी ने तीन-तीन विकेट झटके. जवाब में डीसीए -टू ने 12.5 ओवर में छह विकेट पर लक्ष्य हासिल कर मैच को चार विकेट से जीत लिया. आरुष ठाकुर 22 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरे मैच में जेबीडी सनराइज ने वीएसए-11 के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 196 रन बनाये. ऋषभ ने 36, अभिषेक सिंह ने 34 और सागर ने 22 रन की उपयोगी पारी खेली. वीएसए-11 की टीम 113 रन पर ढेर हो गयी. जेबीडी की ओर से अनय पाठक व ऋषभ गुप्ता ने 3-3 विकेट झटके. टीम ने मुकाबला 83 रनों से अपने नाम किया. वहीं, चटर्जी मैदान पर पहले मैच में डीसीए-थ्री ने डीसीए-ग्रीन को 25 रनों से हराया. टीम के आर्यन ने 53 रन की पारी खेली, जबकि दीपक ने चार विकेट लेकर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. वहीं दूसरे अन्य मैच में एमसीए-बाउंसर ने डीसीए-येलो को नौ विकेट से पराजित किया. किशन राउत ने धारदार गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के पांच विकेट चटकाये और मोबासीर ने 50 रन की धुआंधार पारी खेलकर टीम को आसान जीत दिला दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

