देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरदाहा-कपसिया मोड़ में पहली बार दुर्गा पूजा का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर समाजसेवी व ग्रामीणों ने आसपास के गांव तेलियामारनी, प्राणडीह, बाघमारी टोला हड़ियाटील्ला समेत आसपास के ग्रामीणों के साथ बैठक कर दुर्गा पूजा समिति बनायी. इसमें सर्वसम्मति से सुकदेव दास को अध्यक्ष, शिवशंकर सिंह उपाध्यक्ष, अनिल कुमार मरिक, संयोग सिंह सचिव, सूचनाध्यक्ष प्रमोद सिंह, संयोजक पूर्व मुखिया बबलू पासवान एवं नागेश्वर सिंह को चुना गया. विदित हो कि कुछ दिन पहले कपसिया मोड़ में भव्य यज्ञ का आयोजन किया गया था. उसी दिन ग्रामीणों ने निर्णय लिया था कि आने वाले समय में बहुत ही जल्द दुर्गा पूजा की शुरुआत की जायेगी. समिति के लोगों ने बताया कि इस बार गांव में पहली बार दुर्गा पूजा की शुरुआत होगी. यह एक बहुत ही खुशी की खबर है. यह आयोजन गांव व आसपास क्षेत्र के लोगों के लिए एक साथ आने, उत्सव मनाने और अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने का एक शानदार अवसर होगा. साथ ही गांव के लिए एक यादगार पल होगा. दुर्गा पूजा शुरू होने से आसपास के गांवों में खुशी का माहौल है. मौके पर पप्पू यादव, ब्रह्मदेव राणा, वरुण राणा, गुड्डू पंडित, उत्तम राणा, विजय सिंह, जालो सिंह, रमेश मरीक, बालेश्वर मरीक, गणेश पासवान, सिकंदर पासवान, नागो तूरी, रूपेश पासवान, श्रीकांत पासवान, सीताराम पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

