9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : पर्व के दौरान अफवाहों पर न दें ध्यान, आसपास की संदिग्ध गतिविधियों पर रखें नजर

शांति समिति की बैठक में दुर्गा पूजा को आपसी भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया. बैठक में आंदोलनकारी चिह्नितिकरण आयोग के सदस्य, पुलिस इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी सहित पंचायत प्रतिनिधि व समिति सदस्यों उपस्थित थे.

प्रतिनिधि पालोजोरी. दुर्गा पूजा को शांतिपूर्वक संपन्न करने को लेकर गुरुवार को थाना परिसर में इंस्पेक्टर नागेन्द्र मंडल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितिकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू, थाना प्रभारी सालो हेम्ब्रम, थाना में पदस्थापित पुलिस अधिकारी, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंसस व शांति समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया. बैठक में अधिकारियों ने कहा कि पर्व को आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनायें. पर्व के दौरान लोग अफवाहों पर ध्यान न दें व संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे और इसकी सूचना तत्काल पालोजोरी थाना प्रभारी व प्रशासन को दें. पुलिस इंस्पेक्टर ने पूजा कमेटी के सदस्यों से कहा कि पूजा परिसरों में विधि व्यवस्था ठीक रखने को लेकर सभी कमेटी अपने यहां विशेष रूप से वॉलेंटियर की नियुक्ति करें. सुरक्षा व्यस्था को ध्यान में रखते हुए सभी पूजा पंडाल में अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवायें, साथ ही विसर्जन के दौरान जुलूस तय रूट पर ही निकले इसका विशेष ध्यान रखा जाये. पूजा के दौरान पुलिस की सभी जगहों पर पैनी नजर रहेगी. पूजा पंडालों में लगातार पुलिस टीम द्वारा गश्ती की जायेगी. पंडाल परिसर में वाहन पार्किंग को लेकर भी चर्चा की गयी. जानकारी दी गयी कि पालोजोरी थाना क्षेत्र में 10 जगहों पर पूजा का आयोजन हो रहा है. इनमें से चार लाइसेंसी व छह गैर लाइसेंसी कमेटी है. मौके पर मुखिया लालकिशोर सोरेन के अलावा नवाब अंसारी, नशीब अहमद, अब्दुल रहीम, राजेश अग्रवाल, आनंद दे, सुंदर यादव, अमित कुमार, नागेश्वर मड़ैया, उत्पल भट्टाचार्य, भवेश दास, रोहित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel