करौं. प्रखंड क्षेत्र के कसैया पंचायत के चनियाजोरी गांव की सड़क अत्यंत जर्जर हो जाने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. बताया जाता है कि गांव जाने वाली सड़क इतनी खराब हो गई है कि लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है. उक्त सडक से आये दिन छोटी बड़ी दुर्घटना होती रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि मरीजों को ले जाने के लिए खटिया का सहारा लेना पड़ता है. वहीं, स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश से आये दिन कोई न कोई गिरकर घायल हो जाता है. कहा कि उनलोगों ने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि से सड़क बनाने की मांग कर चुके हैं. पर अब तक कुछ नहीं हुआ. ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सह मंत्री से अविलंब सड़क निर्माण कराये जाने की मांग की है. मौके पर सीता राम रवानी, हलधर मंडल, भीम मंडल, बिनोद रवानी, अजय मंडल, नारायण मंडल, गिरधारी मंडल, कलावती देवी, भगवती देवी, मुनकी मंडल, ग्राम प्रधान भुवनेश्वर मंडल, शुकदेव मंडल, बलराम रवानी, सुलोचना देवी, नित्य मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

