करौं. स्थानीय बाजार स्थित एसबीआइ एटीएम सेवा पिछले चार माह से बंद पड़ा हुआ है. एटीएम बंद होने से बैंक खाताधारी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि एटीएम का संचालन जामताड़ा से किया जा रहा था. एसबीआइ परिसर में एटीएम रहने के बावजूद भी इसका संचालन जामताड़ा से चल रहा था. जिसे चालू करने की दिशा में एसबीआइ अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है.खाताधारियों का कहना है कि बैंक पैसा नहीं देती है, सीएसपी एवं एटीएम से पैसा उठा लेने की बात कही जाती है, लेकिन एटीएम बंद रहने के कारण सीएसपी में अत्यधिक भीड़ की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सीएसपी संचालकों का कहना है कि बैंक से पैसा समय पर नहीं मिलने के कारण भीड़ बढ़ जाती है. वहीं, शाखा प्रबंधक सुनील मनोहर कुशवाहा ने बताया कि एटीएम का संचालन के लिए नयी मशीन भी आयी है, लेकिन मशीन में तकनीकी खराबी आ जाने से एटीएम चालू नहीं हो पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है