संवाददाता, देवघर : अभियंता दिवस पर भारत रत्न डॉ एम विश्वेश्वरैया की जयंती विभिन्न अभियंताओं द्वारा मनायी गयी. जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय के समीप झारखंड इंजीनियरिंग सर्विसेज एसोसिएशन सहित सेवानिवृत्त व वर्तमान अभियंताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. साथ ही डॉ एम विश्वेश्वरैया के बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया. अभियंताओं ने कहा कि अभियंता दिवस न सिर्फ स्मरण का दिन है, बल्कि समाज और राष्ट्र के विकास में अपनी भूमिका को और सशक्त करने का अवसर भी है. इस मौके पर अभियंताओं में जयप्रकाश चौधरी, देवेश्वर हांसदा, मनोज कुमार त्रिपाठी, बलराम सिंह, फूलन प्रसाद, सुनील ठाकुर, संतोष कुमार, रामेश्वर सिंह, दीपक लाल, जयप्रकाश सिंह, सुबोध कुमार, सुधीर कुमार यादव, राजेंद्र प्रसाद, दिनेश कुमार, अवध बिहारी प्रसाद, रामाज्ञा दूबे, जागेश्वर रजवार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

