21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : अंतरराष्ट्रीय कमेंटेटर चारू शर्मा पहुंचे देवघर, खेल के उत्थान पर डॉ. सुनील खवाड़े से हुई सार्थक चर्चा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रसिद्ध कमेंटेटर और प्रो कबड्डी लीग के निदेशक चारू शर्मा मंगलवार देर शाम देवघर पहुंचे. जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने उनसे औपचारिक मुलाकात की.

वरीय संवाददाता, देवघर. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रसिद्ध कमेंटेटर और प्रो कबड्डी लीग के निदेशक चारू शर्मा मंगलवार देर शाम देवघर पहुंचे. इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने एक स्थानीय होटल में उनसे औपचारिक मुलाकात की. मुलाकात के दौरान देवघर जिले में खेल गतिविधियों और खिलाड़ियों के विकास पर सार्थक चर्चा हुई. डॉ. खवाड़े ने उन्हें बताया कि उनके प्रयासों से देवघर में पहली बार स्कूल ओलिंपिक प्रतियोगिता की शुरुआत हुई है, जिसे सुनकर श्री शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त की और आयोजन की सराहना की. चारू शर्मा ने विश्वास दिलाया कि देवघर सहित पूरे झारखंड में खेल और खिलाड़ियों के उत्थान के लिए जब भी आवश्यकता होगी, वे हर संभव सहयोग करेंगे. चर्चा के दौरान अध्यक्ष ने झारखंड में हॉकी के प्रति आदिवासी और जनजातीय क्षेत्रों के खिलाड़ियों के जुनून को भी साझा किया, जहां संसाधनों की कमी के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हुये. इस पर चारू शर्मा ने कहा कि खेल प्रेमियों और उत्प्रेरकों, जैसे डॉ. खवाड़े का योगदान मील का पत्थर साबित हो रहा है. मुलाकात में डीएसए सचिव आशीष झा, जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव नवीन शर्मा, चेस संघ के संयुक्त सचिव प्रकाश भारद्वाज, कबड्डी कोच आलोक कुमार और एथलेटिक्स कोच दीपक कुमार मौजूद थे. मुलाकात के बाद चारू शर्मा भागलपुर प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों के ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गये, जहां वे बुधवार को भागलपुर प्रीमियर लीग को लेकर खिलाड़ियों के ऑक्शन में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel