मधुपुर. प्रखंड के राजाभिठा स्थित महिला कॉलेज मधुपुर में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. भारत प्रसाद, शिक्षक व छात्रों ने बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. भारत प्रसाद ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, वह भारत के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज है. उन्होंने कहा कि डॉ आंबेडकर का सपना एक ऐसा भारत था, जहां सभी नागरिकों को समान अधिकार और अवसर मिले. कॉलेज के अन्य शिक्षकों ने भी डॉ. अंबेडकर के सामाजिक एवं शैक्षिक योगदान की चर्चा की और उनके विचारों को वर्तमान समय में प्रासंगिक बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है