मधुपुर. शहर के मछुवाटांड़ में भीम एकता मिशन के तत्वावधान में बसपा कार्यकर्ताओं ने डाॅ आंबेडकर की जयंती मनायी. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया. वहीं, शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए कोर्ट मोड पहुंचा. जहां आंबेडकर की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर यात्रा संपन्न किया गया. मौके पर इंद्राणी भारती, अर्जुन दास, बृजनंदन दास, मिथलेश दास, राधा देवी, संजय कुमार दास, सीमा देवी, माया देवी, निधि कुमारी, अनमोल राज, रोबिन कुमार दास, विशाल दास, संजना कुमारी, शोभा देवी, चंदनी देवी, आरती कुमारी, खुशबू कुमारी, मनीषा कुमारी समेत अन्य मौजूद थे. ————————— भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई बाबा साहेब अंबेडकर की 134वीं जयंती
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है