10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत 13 को

जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने प्रेस विज्ञप्ति किया जारी

मधुपुर. अनुमंडल व्यवहार न्यायालय मधुपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर को किया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है. बताया कि व्यवहार न्यायालय परिसर देवघर व अनुमंडल व्यवहार न्यायालय मधुपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित समझौता बैठकें 13 अक्तूबर से चल रही है. इस राष्ट्रीय लोक अदालत में निम्न प्रकार के प्री-लिटिगेशन तथा लंबित मामलों का निष्पादन सुलह समझौते के आधार पर किया जायेगा. जिनमें सुलहनीय आपराधिक मामले, एनआईएक्ट (चेक अनावरण) से संबंधित मामले, बैंक ऋण वसूली के मामले, मोटरवाहन दुर्घटना के दावे से संबंधित मामले, वैवाहिक विवाद, श्रम विवाद, भू-अर्जन, बिजली, पानी के बिलों से संबंधित मामले, सेवा से संबंधित भुगतान, भत्ते और सेवानिवृत्ति लाभ से संबंधित मामले, राजस्व से संबंधित मामले, अन्य दीवानी मामले जिसमें मालगुजारी व सुखाधिकार, इंजन्कशन सूट, विनिर्दिष्ट पालन इत्यादि शामिल है. न्यायालयों में लंबित उपरोक्त मामलों की त्वरित सुनवाई व निष्पादन हेतु मामलों से संबंधित कोई भी पक्षकार-इच्छुक त्वरित या किसी भी प्री-लिटिगेशन मामले की सुनवाई किये जाने के लिए इच्छुक व्यक्ति-पक्ष, अपने मामले का ब्यौरा, अपने पूरे पते तथा अन्य विवरण के साथ, अपना आवेदन संबंधित न्यायालय अथवा विभागों के माध्यम से अनुमंडल विधिक सेवा समिति मधुपुर (मोबाइल सं0-8825142983) के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel