वरीय संवाददाता, देवघर. केकेएन स्टेडियम में खेले जा रहे झारखंड सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप में रणधीर वर्मा ट्रॉफी के ग्रुप डी का पांचवा लीग मैच मंगलवार को काफी रोमांचक रहा, जब हजारीबाग की टीम ने धनबाद टीम को 14 रनों के मामूली अंतर से हराकर दो अंक अर्जित कर लिये. पहले बल्लेबाजी करते हुए हजारीबाग टीम ने 48.4 ओवर में 203 रनों का स्कोर खड़ा किया. हजारीबाग की ओर से बल्लेबाज ऋषिकेश तिवारी ने दो छक्के व 10 चौके की मदद से 97 रनों की बेशकीमती पारी खेली. साथ ही बल्लेबाज बासुकिनाथ ने 27 रन बनाये. धनबाद की ओर से आर्यन, सुधीर व मो. जीशान ने दो-दो विकेट और अमन, मो कौने कुरेशी, अनुराग व आदित्य ने टीम के लिए एक-एक विकेट झटके. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी धनबाद की टीम 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 187 रन ही बना सकी, साथ ही धनबाद की टीम 14 रनों के मामूली अंतर से हार गयी. धनबाद की ओर से कप्तान श्रेष्ठ ने 58 रन व राजेश कुमार ने 37 रन बनाये. हजारीबाग के गेंदबाज ऋषिकेश तिवारी, बासुकिनाथ तिवारी व रोनी कुमार ने दो-दो विकेट झटके. वहीं, अश्वनी,मणिकांत व अमन ने एक-एक विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी. हजारीबाग के ऋषिकेश को मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच में अंपायर की भूमिका हेमंत ठाकुर और अजमल हुसैन तथा स्कोरर की भूमिका दीपक कुमार निभा रहे थे. बुधवार को ग्रुड डी का छठा मैच गिरिडीह बनाम साहिबगंज के बीच खेला जायेगा. यह जानकारी एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी राकेश पांडेय ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है