संवाददाता, देवघर : शुक्रवार को बाबा बैद्यनाथ धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. तड़के सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार क्यू कॉम्प्लेक्स से संचालित की गयीं. भीड़ का असर कूपन काउंटर पर भी दिखा. काउंटर बंद होने तक 5469 श्रद्धालुओं ने इसका लाभ उठाया. बड़ी संख्या के बावजूद व्यवस्था नियंत्रण में रही. कूपन व्यवस्था में किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हो, इसके लिए बाबा मंदिर दारोगा आदित्य फलहारी, रमेश मिश्रा सहित अन्य कर्मी व्यवस्था संभाले रहे. शुभ दिन होने के कारण मुंडन संस्कार कराने वालों की भीड़ भी मंदिर परिसर में दिखी. करीब तीन सौ से अधिक बच्चों का मुंडन संस्कार कराया गया. वहीं सौ से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया. पट बंद होने तक करीब 40 हजार भक्तों ने बाबा भोलेनाथ समेत अन्य मंदिरों में जलार्पण किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

