देवीपुर. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ राजेश बरला ने कर्मियों के साथ एक बैठक की. इस दौरान विभिन्न पंचायतों में चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की. बीडीओ ने कार्यरत रोजगार सेवक, पंचायत सचिव व अन्य कर्मियों को बायोमेट्रिक उपस्थिति दोनों समय दर्ज करने के लिए निर्देशित किया. कहा कि सभी कर्मी हर दिन अपने कार्य क्षेत्र में उपस्थित होकर पंचायत भवन में बायोमेट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं. कहा कि उनका मानदेय या वेतन का भुगतान बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही किया जायेगा. वहीं, बीडीओ ने सभी अपूर्ण आवास को जल्द से पूर्ण कराने का निर्देश पंचायत सचिव रोजगार सेवक को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

