Deoghar News| देवघर, आशीष कुंदन: देवघर जिले के पालोजोरी थाना पुलिस की हिरासत में एक युवक की मौत हो गयी. युवक के मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज गुरुवार की सुबह पालोजोरी बाजार को बंद कराया और करीब 2 घंटे तक जामताड़ा-दुमका मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान थाने पर पत्थरबाजी किए जाने की भी बात सामने आ रही है. मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के दुधानी गांव निवासी सुबेद मियां के 36 वर्षीय पुत्र मिराज अंसारी के रूप में हुई है.
पुलिस पर मारपीट का आरोप
इस संबंध में परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि मिराज अंसारी को पुलिस ने कल बुधवार को हिरासत में लिया था. उसे सारठ थाना ले जाया गया था. परिजनों के मुताबिक जेल में मिराज के साथ मारपीट हुई है. इस मारपीट के दौरान मिराज को अंदरूनी चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गयी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
ग्रामीणों पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस
जामताड़ा-दुमका मुख्य मार्ग पर करीब 500 ग्रामीणों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. पुलिस द्वारा समझाने के बाद भी जब ग्रामीण नहीं उठे तो भीड़ पर आंसू गैस छोड़े गये, जिसके बाद भीड़ तित्तर-बित्तर हुई. मौके से पुलिस ने करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है.
पथराव में कई जवान घायल
इस संबंध में पालाजोरी सीओ ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा किये पथराव में कई पुलिस जवान और पदाधिकारी घायल हुए हैं. घायल जवानों और पदाधिकारियों का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जा रहा है. इधर डीसी विशाल सागर के आदेश के बाद देवघर सीओ अनिल कुमार की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया.
इसे भी पढ़ें
झारखंड को मिली बड़ी सौगात, राज्य में बनेंगे 3 केंद्रीय विद्यालय, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
झारखंड के लिए खुशखबरी : जल्द आयेगा मानसून, खेती को मिलेगा बूस्ट
बाबा बैद्यनाथ धाम से लेकर शिवगादी मंदिर तक, संथाल परगना में हैं भगवान शिव के ये 5 पवित्र धाम