23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : गड़िया विद्युत सब स्टेशन में नया ट्रांसफॉर्मर लगा, कई गांवों व मोहल्ले में पसरा था अंधेरा

मधुपुर . प्रखंड के गड़िया स्थित पावर सब स्टेशन में गुरुवार को पांच एमबीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगा दिया है. ट्रांसफॉर्मर लगने से उपभोक्ताओं में हर्ष का माहौल है. पावर

मधुपुर . प्रखंड के गड़िया स्थित पावर सब स्टेशन में गुरुवार को पांच एमबीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगा दिया है. ट्रांसफॉर्मर लगने से उपभोक्ताओं में हर्ष का माहौल है. पावर सब स्टेशन में लगे ट्रांसफॉर्मर से तेल रिसाव व शॉर्ट सर्किट के कारण पिछले मंगलवार की दोपहर को जलकर खाक हो गया था. बताया जाता है कि घटना के बाद पांच दर्जन से अधिक गांव व शहर के कई मोहल्ले अंधेरे में था. प्रदेश के मंत्री हफीजुल हसन के प्रयास से दो दिनों के अंदर नया ट्रांसफॉर्मर लगवाया गया. ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि शब्बीर अंसारी ने गुरुवार शाम को किया. उन्होंने कहा पहले ट्रांसफॉर्मर जल जाने से 10-20 दिन का इंतजार करना होता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. विदित हो कि ट्रांसफॉर्मर जल जाने से इलाके में घोर बिजली संकट उत्पन्न हो गया था. गर्मी में लोग रतजगा करने को विवश थे. इन्वर्टर भी बेकार हो गया था. बीमार, बुजुर्ग और गृहणियों ने बिजली आपूर्ति बहाल होने पर राहत की सांस ली है. ट्रांसफॉर्मर जल जाने से करीब डेढ़ लाख की आबादी प्रभावित थी. फिलहाल गड़िया पंचायत, मिसरना, पसिया, साप्तर, जामा, कजरा टंडेरी, गुनियासोल जयंती ग्राम, समेत नबी बक्स रोड, चांदमारी लालगढ़ समेत करीब 50 गांवों में विद्युत आपूर्ति बहाल हो गयी है. मौके पर विभागीय कार्यपालक अभियंता रोहित मांझी, अभियंता दीपक कुमार, शबाना परवीन समेत दर्जनो कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel