संवाददाता, देवघर : दीपावली को लेकर देवघर के बाजार में रंग-बिरंगी लाइटों की बिक्री हो रही है. इस बार बाजार में ‘मेक इन इंडिया’ लाइटों का जलवा है. दुकानों में डायमंड कट झालर, हाइ ब्राइटनेस लाइट, दीप लाइट, पत्ता लाइट, स्टार लाइट, रॉक लाइट, मिसाइल लाइट और दीपक लाइट जैसे कई नये कलेक्शन मंगवाये गये हैं. देवघर में बैजू मंदिर गली, श्यामगंज रोड, स्टेशन रोड, लक्ष्मी मार्केट, एसबी राय रोड आदि इलाके में लाइटें बिक रही हैं. गौरव इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोपराइटर गौरव केसरी ने बताया कि सबसे ज्यादा मांग डायमंड कट और हाइ ब्राइटनेस लाइट की है जो 50 रुपये में 15 मीटर तक उपलब्ध है. घरों और मंदिरों की सजावट के लिए क्रिस्टल लाइट, पानी का दीया और नियॉन स्टार लाइट भी लोगों को पसंद आ रहे हैं. दीपावली में घरों की सजावट के लिए होम डेकोर की सामग्री बिक रही है. सजावट सामग्री में रंगोली बनाने के लिए अलग-अलग रंग, बुरादा, हल्दी-कुमकुम, सिंदूर, खजूर की पत्तियां, गणेश- लक्ष्मी की मूर्ति, कलरफुल पेपर, पेपर वॉल, लालटेन सहित अलग-अलग अर्टिफिशियल फूलों का झालर आदि की बिक्री हो रही है.
इको फ्रेंडली पटाखे व कलर चेंजिंग अनार की डिमांड
देवघर शहर में शिवलोक परिसर में प्रशासन ने पटाखे की बिक्री की अनुमति दी है, बावजूद उसके देवघर के गणेश मार्केट, सनबेल बाजार, गणपति मार्केट, बैजू मंदिर गली, शीतला मंदिर के आसपास आदि जगहों पर थोक पटाखे की बिक्री हो रही है. देवघर के बाजार में रांची, पटना, कोलकाता, आसनसोल, कानपुर, दिल्ली, बनारस, मुंबई से पटाखे मंगवाये गये हैं. इस दीपावली में इको फ्रेंडली पटाखे सहित कम बारुद वाले पटाखे की अधिक डिमांड है. बाजार में बिग शॉट, कलर चेंजिंग अनार, 6 स्टार, चकरी, चॉकलेट बम, फूलझड़ी, पोप पटाखा, रॉकेट, साउंड पिस्टल सहित इको फ्रेंडली पटाखे में ग्रीन पटाखे हैं, जिसमें फुलझड़ी, अनार व रॉकेट है. ग्रीन पटाखों से कम प्रदूषण फैलता है. देवघर में करीब 15 करोड़ के पटाखे के कारोबार का अनुमान है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

