10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : डिजिटल अरेस्ट का शिकार होते हैं, तो बिना डरें नजदीकी थाने या डायल 1930 पर करें शिकायत: डीसी

यदि आप डिजिटल अरेस्ट के शिकार होते हैं तो बिना डरे, नजदीकी थाने या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करायें. सभी लोगों से अपील है कि डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए जागरूक और सावधान रहें. यह एडवाइजरी देवघर डीसी विशाल सागर ने जारी की है.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : यदि आप डिजिटल अरेस्ट के शिकार होते हैं तो बिना डरे, नजदीकी थाने या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करायें. सभी लोगों से अपील है कि डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए जागरूक और सावधान रहें. यह एडवाइजरी देवघर डीसी विशाल सागर ने जारी की है. उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि डिजिटल अरेस्ट की पहचान करने और बचने के लिए सतर्कता जरूरी है. अगर आपके पास किसी अनजान नंबर से कोई फोन, वाट्सएप कॉल या वीडियो कॉल आता है, तो कॉल पर बात करते वक्त घबरायें नहीं, सावधानी बरतें या ऐसे अनजान कॉल को इग्नोर करें.

फर्जी अफसरों के झांसे में नहीं आयें, सतर्क रहें

डिजिटल अरेस्ट एक साइबर फ्रॉड है, जिसमें धोखाधड़ी करने वाले लोग आपको अनजान नंबर से कॉल या वाट्सएप करते हैं. कॉल पर ठग पुलिस, सीबीआइ, ट्राइ कर्मचारी, नारकोटिक्स, आरबीआइ और कस्टम अधिकारी बनकर आत्मविश्वास से बात करते हैं. वाट्सएप या स्काइप पर वीडियो कॉल करने को कहते हैं, जहां फर्जी अधिकारियों का एकदम असली सा सेटअप नजर आता है. ये फर्जी अधिकारी पीड़ित को इमोशनली और मेंटली टॉर्चर करते हैं. वे आपको बताते हैं कि आप क्रिमिनल हैं. या कहते हैं कि आपके आधार कार्ड/मोबाइल नंबर का इस्तेमाल अवैध गतिविधियों में हो रहा है. सामने बैठा व्यक्ति पुलिस जैसी दिखने वाली वर्दी में होता है, ऐसे में ज्यादातर लोग डर जाते हैं और उनके जाल में फंसते चले जाते हैं. आसान भाषा में कहा जाये, तो डिजिटल अरेस्ट में फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों को डरा-धमकाकर रकम वसूली करना है. ऐसा कोई कॉल आये तो इसकी सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने या 1930 डायल कर पुलिस को अवगत करायें.

हाइलाट्स

-डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए जरूरी है जागरूकता और सावधानी-फेक ड्रग पार्सल स्केम, मनी लॉन्ड्रिंग का डर बताकर ठग रहे हैं साइबर ठग

-किसी अनजान नंबर से इंटरनेट कॉल या वीडियो कॉल आये तो सावधानी बरतें, इसे इग्नोर करें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel