30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक जून को निर्भीक होकर मतदान करने बूथो पर पहुंचे लोग, प्रशासन हर तरह से करेगा सहयोग : डीसी

डीसी और एसपी ने सारठ प्रखंड में कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण. अधिकारियों ने मतदाता सूची के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली. वहीं वेल्नरेबल व क्रिटिकल बूथों को लेकर पदाधिकारियों को निर्देश दिये.

सारठ , डीसी विशाल सागर व एसपी राकेश रंजन ने बुधवार को सारठ प्रखंड के छह मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया, दोनों अधिकारियों ने 97, मतदान केंद्र करमा, 96 उमवि लकड़ाखोंधा पश्चिम भाग, 114 आदर्श जीएन पी सिंह प्लस-टू विद्यालय कुकराहा, 115 मवि सिकटिया,70 उमवि केचुवाबाक उतरी भाग व 71 उमवि केचुवाबांक दक्षिणी भाग मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये. इस दौरान कई मतदताओं से भी मतदान में आने वाली परेशानी के पुराने अनुभवों को लेकर पूछताछ की. ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में मतदान को लेकर कोई डरा धमका नहीं सकता है. लोग अपनी स्वेच्छा से मतदान करते हैं. डीसी ने मतदाताओं से बातचीत करते हुए सूची में शत प्रतिशत नाम जुड़ने के संबंध में जानकारी ली, मतदाताओं से डीसी ने कहा कि जिले में एक जून को मतदान होना है, जिसमें अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगो को प्रेरित करें. ताकि सशक्त व मजबूत लोकतंत्र का निर्माण हो. कहा कि सभी एक जून को शांतिपूर्ण ढंग से घरों से निकल कर मतदान करने बूथों पर पहुंचे. कहा कि वैसे मतदाता, जो किसी कारण वश नहीं आ पायेंगे. उनके मताधिकार का प्रयोग हो, इसके लिए अलग से विशेष निर्देश दिये गये हैं. डीसी ने बीडीओ सारठ को वल्नरेबल और क्रिटिकल बूथों पर विधि-व्यवस्था को लेकर विशेष सावधानी बरतने को कहा, साथ ही एसपी राकेश रंजन ने संबधित थाना प्रभारी को क्रिटिकल बूथों को लेकर सतर्क रहने को कहा. निरीक्षण के दौरान सीआरपीएफ के आवासन को लेकर मधुपुर कॉलेज में व्यवस्थाओ को लेकर डीसी ने दिशा निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से सारठ एसडीपीओ रंजीत कुमार लकड़ा,सारठ बीडीओ चंदन कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी देवघर, जेएसएस मोहनलाल ठाकुर,अहमद अली ,उमेश सिंह,सुबल मंडल समेत कई कर्मी मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें