16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : अंडर पास निर्माण पर दें विशेष जोर, ग्रीन कॉरिडोर व आरओबी के काम में तेजी लायें : डीसी

देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन को समय पर पूर्ण कराने को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बुधवार को निर्माणाधीन सड़क परियोजना का निरीक्षण किया और दिशा निर्देश दिये.

प्रमुख संवाददाता, देवघर. देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन को समय पर पूर्ण कराने के उद्देश्य से डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बुधवार को निर्माणाधीन सड़क परियोजना का निरीक्षण किया. उन्होंने तपोवन से हिण्डोलावरण तक चल रहे फोरलेन कार्य सहित आरओबी ( रेल ओवरब्रिज ), व्हीकल अंडरपास और ग्रीन कॉरिडोर निर्माण की प्रगति का जायजा लिया और एजेंसियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीसी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि फोरलेन निर्माण जिले की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में शामिल है. इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

उन्होंने कहा कि नियमित समीक्षा और फील्ड मॉनिटरिंग के माध्यम से इस महत्वपूर्ण सड़क परियोजना को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करायें. वहीं ग्रीन कॉरिडोर निर्माण को लेकर डीसी ने कहा कि पर्यावरणीय संतुलन और सड़क के सौंदर्यीकरण इस परियोजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसलिए पौधरोपण, मेडियन विकास और हरित पट्टी के निर्माण में गुणवत्ता और समयबद्धता दोनों सुनिश्चित करें.

व्हीकल अंडर पास निर्माण को प्राथमिकता दें

डीसी ने विशेष रूप से कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी और सुरक्षित यातायात के लिए व्हीकल अंडरपास का निर्माण बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने दुर्घटना-संभावित क्षेत्रों को खत्म करने, स्थानीय लोगों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने और सड़क के दोनों ओर आवागमन को सुचारू बनाने के लिए इन अंडरपास को प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश दिया.

बाधाओं को दूर कर कार्य को गति दें

निरीक्षण के दौरान उन्होंने भू-अर्जन, भू-हस्तांतरण, मुआवजा वितरण और अन्य संबंद्ध कार्यों की भी समीक्षा की. डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन प्रक्रियाओं में देरी है, उन्हें तत्काल गति दें ताकि शेष निर्माण कार्य बाधारहित जारी रह सके. उन्होंने कहा कि फोरलेन परियोजना देवघर-बासुकीनाथ मार्ग पर न केवल यात्रा को कम समय में पूरा करेगा, बल्कि पर्यटन, आपातकालीन सेवाओं और स्थानीय व्यापार को भी नयी गति देगा.

मौके पर ये थे मौजूद

निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमर कुमार, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, मोहनपुर प्रखंड के बीडीओ व सीओ, डीएमएफटी की टीम, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी और संबंधित विभागों व एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे.

॰देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन को मिलेगी रफ्तार, डीसी ने निरीक्षण कर दिए निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel