वरीय संवाददाता, देवघर. सीएम एसओई मातृमंदिर विद्यालय प्रधानाचार्य ने परिसर में स्थित पुराने व जर्जर भवन को हटाने की मांग की है. स्कूल प्रधानाचार्य ने कहा है कि विद्यालय प्रांगण में यह पुराना भवन छात्रों व शिक्षकों की सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है. इसकी दीवारें कमजोर हो गयी हैं और दरार पड़ने से भवन की छत से प्लास्टर गिरने की घटनाएं लगातार हो रही हैं.
विद्यालय प्रधानाचार्य विशु किरण ने बताया कि इस भवन में अब कोई शैक्षणिक कार्य नहीं होता. इसके ढांचे के गिरने का खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस जर्जर भवन को शीघ्र हटाया जाना आवश्यक है. ताकि खाली स्थल पर खेल मैदान के रूप में इसकी उपयोगिता हो सके. विद्यालय प्रबंधन समिति ने भी बैठक कर इस मुद्दे पर एकमत होकर निर्णय लिया कि जिला प्रशासन को लिखित रूप से आवेदन भेजा जाये. उल्लेखनीय है कि यह भवन सात दशक पूर्व करीब वर्ष में 1962 में तत्कालीन दिनाजपुर स्टेट की ओर से सामाजिक उपयोग के लिए दान दे दी गयी थी.कहते हैं डीइओ
विभागीय एई को ऐसे मामलों में स्पष्ट निर्देश दिया है कि जर्जर हो चुके भवनों की सूची बनाकर भवन निर्माण विभाग से संपर्क कर इसे ध्वस्त करायें. ताकि स्थल का समुचित उपयोग हो सके.– बिनोद कुमार, डीइओ, देवघरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

